|

|

SIP इनफ्लो पहली बार 31,000 करोड़ के पार, दिसंबर में भी फ्लेक्सी कैप फंड्स में निवेशकों ने जमकर लगाए पैसे

AMFI December 2025 Data: म्युचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए ताबड़तोड़ निवेश जारी है। दिसंबर 2025 में एसआईपी ने नया रिकॉर्ड बनाया और पहली बार निवेश 31,000 करोड़ के पार चला गया। हालांकि, इ​क्विटी म्युचुअल फंड्स में इनफ्लो नवंबर के मुकाबले 6 फीसदी घटकर 28,054 करोड़ रुपये पर आ गया। इ​क्विटी फंड्स में फ्लेक्सी कैप फंड का दमदार प्रदर्शन जारी है। पिछले महीने इस कैटेगरी में 10 हजार करोड़ से ज्यादा का जबरदस्त इनफ्लो आया। एक्सपर्ट मानते हैं कि निवेशकों का भारत की ग्रोथ स्टोरी और लंबी अव​धि के नजरिए से बाजार पर भरोसा बना हुआ है।

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड् इन इंडिया (AMFI) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर महीने में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेशकों ने 28,054 करोड़ रुपये झोंके। हालांकि यह नवंबर के 29,911 करोड़ रुपये के मुकाबले करीब 6 फीसदी कम है। इसके बावजूद इनफ्लो अक्टूबर के स्तर (24,690 करोड़ रुपये) से ज्यादा बना रहा। SIP ने नया रिकॉर्ड बनाया। ​रिटेल निवेशकों ने दिसंबर में रिकॉर्ड 31,002 करोड़ रुपये की SIP की. पहली बार यह आंकड़ा 31 हजार करोड़ के पार पहुंचा है.  जबकि नवंबर में 29,445 करोड़ का एसआईपी इनफ्लो आया था। दूसरी ओर, डेट फंड से भारी निकासी रही, जबकि हाइब्रिड कैटेगरी में पॉजिटिव निवेश रहा। इसी तरह, गोल्ड ईटीएफ में निवेशकों का रुझान बना हुआ है।

एम्फी आंकड़ों पर ओम्नीसाइंस कैपिटल के CEO और चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट डॉ. विकास गुप्ता का कहना है, म्युचुअल फंड इंडस्ट्री में पैसा लगातार आ रहा है, जिससे साफ है कि निवेशकों को भारत की अर्थव्यवस्था और शेयर बाजार की लंबी अवधि की संभावनाओं पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि शेयर बाजार में पिछले एक साल से चल रही उतार-चढ़ाव और सोना-चांदी में मिले शानदार रिटर्न की वजह से मल्टी एसेट फंड्स में निवेश तेजी से बढ़ा है। हालांकि, उन्होंने चेतावनी भी दी कि इस समय सोना और चांदी में बहुत ज्यादा निवेश करने से बचना चाहिए, क्योंकि इनमें पहले ही काफी तेजी आ चुकी है।